Hindi Urdu Kavita

Writer's Spirit

Menu
  • Hindi Kavita
    • रामधारी सिंह “दिनकर”
  • Urdu kavita
Menu
  • पाठकों के लिए
  • रामधारी सिंह "दिनकर"
  • स्वैच्छिक योगदानकर्ता
  • Hindi Kavita
  • रश्मिरथी
  • रश्मिरथी / रामधारी सिंह “दिनकर” (1954)
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 6
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 5
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 4
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 3

रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 6

Posted on February 14, 2024February 19, 2024 by Hindi Kavita

लगे लोग पूजने कर्ण को कुंकुम और कमल से,
रंग-भूमि भर गयी चतुर्दिक् पुलकाकुल कलकल से।
विनयपूर्ण प्रतिवन्दन में ज्यों झुका कर्ण सविशेष,
जनता विकल पुकार उठी, ‘जय महाराज अंगेश।

‘महाराज अंगेश!’ तीर-सा लगा हृदय में जा के,
विफल क्रोध में कहा भीम ने और नहीं कुछ पा के।
‘हय की झाड़े पूँछ, आज तक रहा यही तो काज,
सूत-पुत्र किस तरह चला पायेगा कोई राज?’

दुर्योधन ने कहा-‘भीम ! झूठे बकबक करते हो,
कहलाते धर्मज्ञ, द्वेष का विष मन में धरते हो।
बड़े वंश से क्या होता है, खोटे हों यदि काम?
नर का गुण उज्जवल चरित्र है, नहीं वंश-धन-धान।

‘सचमुच ही तो कहा कर्ण ने, तुम्हीं कौन हो, बोलो,
जनमे थे किस तरह? ज्ञात हो, तो रहस्य यह खोलो?
अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल,
निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल।

कृपाचार्य आ पड़े बीच में, बोले ‘छिः! यह क्या है?
तुम लोगों में बची नाम को भी क्या नहीं हया है?
चलो, चलें घर को, देखो; होने को आयी शाम,
थके हुए होगे तुम सब, चाहिए तुम्हें आराम।’

रंग-भूमि से चले सभी पुरवासी मोद मनाते,
कोई कर्ण, पार्थ का कोई-गुण आपस में गाते।
सबसे अलग चले अर्जुन को लिए हुए गुरु द्रोण,
कहते हुए -‘पार्थ! पहुँचा यह राहु नया फिर कौन?

facebookShare on Facebook
TwitterPost on X
FollowFollow us
PinterestSave
Category: रश्मिरथी

Post navigation

← रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 5
रश्मिरथी / रामधारी सिंह “दिनकर” (1954) →

Our Facebook Page

© 2025 Hindi Urdu Kavita | Powered by Minimalist Blog WordPress Theme