Hindi Urdu Kavita

Writer's Spirit

Menu
  • Hindi Kavita
    • रामधारी सिंह “दिनकर”
  • Urdu kavita
Menu
  • पाठकों के लिए
  • रामधारी सिंह "दिनकर"
  • स्वैच्छिक योगदानकर्ता
  • Hindi Kavita
  • रश्मिरथी
  • रश्मिरथी / रामधारी सिंह “दिनकर” (1954)
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 6
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 5
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 4
  • रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 3

रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 3

Posted on February 14, 2024February 19, 2024 by Hindi Kavita

फिरा कर्ण, त्यों ‘साधु-साधु’ कह उठे सकल नर-नारी,
राजवंश के नेताओं पर पड़ी विपद् अति भारी।
द्रोण, भीष्म, अर्जुन, सब फीके, सब हो रहे उदास,
एक सुयोधन बढ़ा, बोलते हुए, ‘वीर! शाबाश !’

द्वन्द्व-युद्ध के लिए पार्थ को फिर उसने ललकारा,
अर्जुन को चुप ही रहने का गुरु ने किया इशारा।
कृपाचार्य ने कहा- ‘सुनो हे वीर युवक अनजान’
भरत-वंश-अवतंस पाण्डु की अर्जुन है संतान।

‘क्षत्रिय है, यह राजपुत्र है, यों ही नहीं लड़ेगा,
जिस-तिस से हाथापाई में कैसे कूद पड़ेगा?
अर्जुन से लड़ना हो तो मत गहो सभा में मौन,
नाम-धाम कुछ कहो, बताओ कि तुम जाति हो कौन?’

‘जाति! हाय री जाति !’ कर्ण का हृदय क्षोभ से डोला,
कुपित सूर्य की ओर देख वह वीर क्रोध से बोला
‘जाति-जाति रटते, जिनकी पूँजी केवल पाषंड,
मैं क्या जानूँ जाति ? जाति हैं ये मेरे भुजदंड।

‘ऊपर सिर पर कनक-छत्र, भीतर काले-के-काले,
शरमाते हैं नहीं जगत् में जाति पूछनेवाले।
सूत्रपुत्र हूँ मैं, लेकिन थे पिता पार्थ के कौन?
साहस हो तो कहो, ग्लानि से रह जाओ मत मौन।

‘मस्तक ऊँचा किये, जाति का नाम लिये चलते हो,
पर, अधर्ममय शोषण के बल से सुख में पलते हो।
अधम जातियों से थर-थर काँपते तुम्हारे प्राण,
छल से माँग लिया करते हो अंगूठे का दान।

facebookShare on Facebook
TwitterPost on X
FollowFollow us
PinterestSave
Category: रश्मिरथी

Post navigation

← रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 2
रश्मिरथी प्रथम सर्ग / भाग 4 →

Our Facebook Page

© 2025 Hindi Urdu Kavita | Powered by Minimalist Blog WordPress Theme